JIO BOOK 11 भारतीय बाजार में फिर एक बार जिओ ने अपना लैपटॉप पेश किया है यह लैपटॉप ऑक्यूपाइड हल्का और फ्रेंडली लैपटॉप है, जो छात्रों के लिए वर्क फ्रॉम होम पढ़ाई और अन्य कामों के लिए उपयुक्त है यह लैपटॉप बहुत कम दामों में स्टूडेंट और मिडिल क्लास के लिए लॉन्च किया गया है, जैसा कि आप सभी को पता है जिओ भारत की सबसे पसंदीदा कंपनियों में से एक है इस लैपटॉप की प्रोसेसर की बात की जाए, तो इसमें आपको मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है चलिए इस लेख में JIO BOOK 11 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करते हैं.

बेहद अच्छा प्रोसेसर
JIO BOOK 11 की प्रोसेसर की बात करूं तो इसमें आपको मीडियाटेक ऑक्टा कोर A53 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता है जो आपके काम और अन्य चीजों के लिए बेहद फायदेमंद है, इस लैपटॉप में आपको 4GB की रैम और स्टोरेज की बात की है तो आपको 64GB से लेकर 256GB तक दिया गया है इसमें आपको सीपीयू इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स यूनिट देखने को मिलता है, जो आपके गेम और वीडियो एडिटिंग के लिए काम आने वाला है.
READ ALSO:683 km की रेंज, 18.90 लाख की कीमत… Mahindra BE 6 की एंट्री से ऑटोमोबाइल मार्केट में मचा हड़कंप…
डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी
JIO BOOK 11 की स्क्रीन साइज की बात की जाए तो इसमें आपको 11.6 इंच की अंतिम लेयर एचडी डिस्प्ले देखने को मिलती है जो बेहद अच्छी क्वालिटी और अच्छे पिक्सल देती है, और इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशों आपको 16.9 तक देखने को मिलेगा इस लैपटॉप की बैटरी की बात की जाए तो , इसमें आपको 5000MAh की बैटरी क्षमता देखने को मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे से अधिक आराम से चलाने में आपकी मदद करेगी और उसके साथ आपको इसमें कूलिंग सिस्टम दिया गया है ,जो लैपटॉप को शांत और ठंडा रखने में आपकी मदद करेगा.
JIO BOOK 11 इसमें कुछ आपको अन्य फीचर्स दिए गए हैं. जैसे इनबिल्ट 4G लाइट सिम सिस्टम. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी. डुएल बंद वाई-फाई. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट .इनबिल्ट अप. जैसे जिओ टीवी. जिओ क्लाउड .जिओ मीत. जिओ पेज ब्राउज़र. जैसी चीज दी गई है जो आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है.
इसकी कीमत
JIO BOOK 11 की कीमत की बात की जाए तो आपको बेहद कम दामों में देखने को मिलता है इसके फीचर्स और बेहतरीन डिस्प्ले को भारतीय बाजार में बेहद प्रसिद्ध बनती है इस लैपटॉप की कीमत आपको मात्र 11.000 से लेकर ₹14.000 तक देखने को मिलती है. अगर आप एक बेहतरीन प्रोसेसर और अच्छी परफॉर्मेंस की बैटरी वाले लैपटॉप की तलाश में है JIO BOOK 11 तो आपके लिए सबसे सही विकल्प रहने वाला है.